मोहित अग्रवाल ने ‘अपना घर आश्रम’ में प्रभुजनों से किया संवाद, बांटी खुशियां
Mohd Rizwan
Varanasi (dil india live). आज 20.10.2025 को पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी (Police Commissioner Varanasi) मोहित अग्रवाल (Mohit Agrawal) द्वारा दीपावली के अवसर पर सामनेघाट स्थित ‘अपना घर आश्रम’ (Apna Ashram) पहुंचकर वहां निवासरत आशाहीन, असहाय, बेघर, मन्दबुद्धि, नेत्रहीन एवं मूक-बधिर सहित लगभग 635 प्रभुजनों संग दीप प्रज्वलित कर आत्मीयता, संवेदना एवं उल्लास के साथ दीपावली का पर्व मनाया। पुलिस आयुक्त ने प्रभुजनों से आत्मीय संवाद करते हुए उनके रहन-सहन, खान-पान एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की तथा सभी के बीच मिष्ठान, फल, मोमबत्ती, दीपक एवं अन्य उपहार वितरित किए । इस दौरान उन्होंने प्रभुजनों के साथ दीप प्रज्वलित कर, पटाखे जलाकर तथा मिठाई बांटकर दीपावली की खुशियां साझा कीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें