सोमवार, 20 अक्टूबर 2025

Varanasi Main गन प्वाइंट पर मोबाइल, नगद और पार्सल लूटेरे तीनों बदमाश गिरफ्तार

फ्लिपकार्ट डिलेवरी एजेंट से गन सटाकर मोबाइल, नगद और पार्सल लिया था लूट

मुखबिर की सटीक सूचना पर घटना का हुआ पर्दाफाश, माल बरामद

 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil india live)। फ्लिपकार्ट (Flipkart) डिलेवरी एजेंट से गन प्वाइंट पर मोबाइल, नगद और पार्सल लूटने वाले तीनों बदमाशों को थाना बड़ागाँव पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट का माल, तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल (Bike) बरामद कर लिया है।

दरअसल सोमवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर चिउरापुर–हथिवार मार्ग के पास पुलिस (police) ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में मोहित यादव (Mohit yadav) निवासी ग्राम चक्का, हरहुआ, सनी यादव (sani yadav) निवासी जगापट्टी रामेश्वर, थाना जंसा और अमन यादव (aman yadav) निवासी जगापट्टी रामेश्वर, थाना जंसा शामिल है। तीनों की उम्र 19 से 21 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

यह है घटना जानिए 

जैसे ही Flipkart एजेंट मोबाइल लेकर पहुंचा, मोहित ने उसे सूनसान स्थान पर बुलाया, जहां उसके साथी सनी यादव और अमन यादव बाइक से पहुंचे। अमन ने तमंचा दिखाकर एजेंट को धमकाया और तीनों ने मिलकर उससे नया मोबाइल, निजी फोन, नगद और पार्सल छीन लिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

पुलिस ने किया माल बरामद 

पुलिस ने तीनों के कब्जे से एक नया मोबाइल फोन रेडमी 15 (5जी), एक पुराना मोबाइल रियलमी (स्वर्ण रंग), एक जीन्स पैंट व शर्ट (घटना में प्रयुक्त), ₹1900 नगद, एक गाड़ी धोने की मशीन, फ्लिपकार्ट (Flipkart) एजेंट का आधार कार्ड, एक देशी तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस के अलावा घटना में इस्तेमाल स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: