थियोसाॅफी के ऐतिहासिक पक्ष, विभिन्न आधार व मूल उद्देश्य पर डाली रौशनी
Varanasi (dil india live). आज 27 अक्टूबर को वसन्त कन्या महाविद्यालय वाराणसी (VKM Varanasi) में मूल्य संवर्द्धन पाठ्यक्रम के अंतर्गत ‘थियोसाॅफीः एक परिचय’ पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उमा शंकर पाण्डेय, थियोसाॅफिकल सोसाइटी के राष्ट्रीय व्याख्याता तथा भारतीय अनुभाग, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड महासंघ के अध्यक्ष थे। मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने व्याख्यान में थियोसाॅफीः के ऐतिहासिक पक्ष, विभिन्न आधार तथा उसके मूल द्वारा उद्देश्य पर विस्तृत तथा गंभीर दृष्टि प्रस्तुत की तथा वैज्ञानिक आधारों से उन्हें सम्पुष्ट भी किया।
इनकी रही खास मौजूदगी
महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक / शिक्षिकाएं जिनमें डाॅ. सपना भूषण, डाॅ. शशिकला, डाॅ. आशीष सोनकर, डाॅ. नैरंजना श्रीवास्तव, डाॅ. आरती कुमारी, डाॅ. आरती चौधरी, डाॅ. सरोज उपाध्याय, डाॅ. वर्षा सिंह, डाॅ. दीक्षा जायसवाल, डाॅ. अनु सिंह इत्यादि। कार्यक्रम का संयोजन डाॅ. शशिकेश कुमार गोंड तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. प्रतिमा सिंह द्वारा किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें