भदैनी का प्रसिद्ध भरत मिलाप सम्पन्न
Varanasi (dil india live). अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास के तत्वावधान में आयोजित होने वाली तुलसी घाट की प्रसिद्ध भरत मिलाप लीला संपन्न हो। इस दौरान चारों भाइयों का मिलन देख हर किस किसी की आंखें नम हुई हो गयी। रात्रि 10:15 बजे भरत मिलाप की लीला संपन्न हुई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाइयों के इस मिलन की नयनाभिराम झांकी का दर्शन किया। भदैनी में बने विशाल मंच पर चारो भाईयो ने सभी भक्तो को दर्शन दिया। इससे पूर्व सन्मार्ग दैनिक के पूर्व सम्पादक स्वर्गीय डा. आनंद बहादुर सिंह के आवास पर लीला कमेटी से जुड़े एवं भदैनी के प्रतिष्ठित नागरिक विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में राम दरबार सजा।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें