गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

VKM Varanasi Main मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

राष्ट्रीय सेवा योजना ने सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर लगाया एक दिवसीय शिविर


Varanasi (dil india live). 30 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से वसंत कन्या महाविद्यालय (VKM) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई- ४ की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय एकता दिवस -सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के पूर्व दिवस पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। शिविर में 'राष्ट्रीय एकता का महत्व और सरदार वल्लभभाई पटेल ' विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयं सेविकाओं को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। 



कार्यक्रम का शुभारंभ NSS ताली से हुआ। इस दौरान एनएसएस लक्ष्य गीत स्वयं सेविकाओं ने प्रस्तुत किया। डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय एकता दिवस और सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व को बताया। 

तत्पश्चात महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई- 4 की 100 स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की  स्वच्छता अभियान के तहत साफ- सफाई की। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: