एकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना ॐ शिवा का मकसद
सिने तारिका सोनाली छूनी गई ब्रांड एम्बेसडर
Varanasi (dil india live). ॐ शिवा फाउंडेशन, वाराणसी द्वारा “दीपावली महोत्सव एवं फाउंडेशन दिवस” का भव्य आयोजन होटल संकल्प, महमूरगंज में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने अपनी उपस्थिति और सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया।
आयोजन की खास बात यह थी कि इस आयोजन में सिने तारिका सोनाली शर्मा को ब्रांड एम्बेसडर चुना गया। उक्त घोषणा फ़ाउन्डेशन की ओर से हुए कार्यक्रम में निदेशक एवं ट्रस्टी श्री प्रकाश सिंह द्वारा किया गया जिसे संस्थापक दीपक श्रीवास्तव ने अप्रूव किया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि ॐ शिवा फाउंडेशन समाज में सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक संतुलन को बनाए रखने के लिए निरंतर कार्यरत है। संस्था का उद्देश्य ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मकता, एकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम के दौरान दीपावली महोत्सव पर विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी संस्था की ओर से विशेष सम्मान प्रदान किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे फ़िल्म अभिनेता आशीष सिंह बंटी एवं सोनाली शर्मा। मंच संचालन का दायित्व प्रसिद्ध एंकर शुभम तिवारी ने अत्यंत रोचक ढंग से निभाया।
बेस्ट कपल आशीष प्रिया
कार्यक्रम में बेस्ट कपल - आशीष व प्रिया जायसवाल, बेस्ट मेल सिद्धार्थ सिंह एवं बेस्ट फीमेल पिंकी सलूजा को कैटेगरी में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जिससे पूरे समारोह में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा। लोगों ने इन्हें बधाईयां दी।
कार्यक्रम में बेस्ट कपल - आशीष व प्रिया जायसवाल, बेस्ट मेल सिद्धार्थ सिंह एवं बेस्ट फीमेल पिंकी सलूजा को कैटेगरी में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जिससे पूरे समारोह में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा। लोगों ने इन्हें बधाईयां दी।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के निदेशक प्रकाश सिंह, मुदित अग्रवाल एवं गुंजन जालान ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। फाउंडेशन की कोर कमेटी में सक्रिय रूप से योगदान देने वाले सदस्य राकेश कोछड़, ब्रजेश गुजराती, विजय जायसवाल, माधव पटेल, इन्द्र गुनेचा, नीरज अग्रवाल, विजय बारी, धनंजय सिंह सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दीपों, संगीत, उत्साह और सौहार्द से भरे इस आयोजन ने ॐ शिवा फाउंडेशन के सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों को नई ऊर्जा प्रदान की।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें