रविवार, 16 नवंबर 2025

BHU के IMS में 17 व 18 को लगेगा स्वास्थ्य मेला

19 को मनेगा चिकित्सा विज्ञान संस्थान का 65 वां वार्षिकोत्सव


Mohd Rizwan 
dil india live (Varanasi). काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (IMS-BHU) में इस वर्ष संस्थान का 65वां वार्षिक दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह 19 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे स्वतंत्रता भवन में होगा, जबकि इसके पहले 17 और 18 नवंबर को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।संस्थान के निदेशक प्रो. एस.एन. शंखवार ने बताया कि वार्षिक दिवस समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी होंगे। स्वास्थ्य मेले में विशिष्ट अतिथि हिमांशु नागपाल, IAS, प्रो. यू.पी. शाही, पद्मश्री प्रो. कमलाकर त्रिपाठी और पद्मश्री प्रो. एम. साहू होंगे। 

जानिए स्वास्थ्य मेला 2025 में क्या होगा 

स्वास्थ्य मेला IMS में मुख्य द्वार से प्रवेश के साथ शुरू होगा। समन्वयक प्रो. वी.एन. मिश्रा ने जानकारी दी कि मेले में एकीकृत चिकित्सा (Integrated Therapy) के अनुसार करीब 60 काउंटर लगाए जाएंगे। इसमें संस्थान के 1000 छात्र सक्रिय रूप से भाग लेंगे। जनता को आधुनिक, डेंटल, नर्सिंग और विभिन्न चिकित्सा तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। लगभग 10,000 मरीजों के आने की संभावना है। सभी जांच एवं परीक्षण निःशुल्क होंगे। काशी के इतिहास और चिकित्सा परंपरा को दर्शाती विशेष झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी। कार्यक्रम संयोजक प्रो. टी.पी. चतुर्वेदी एवं प्रो. बी. राम ने बताया कि मेले के सफल संचालन के लिए 18 समितियों का गठन किया गया है। स्वास्थ्य मेले में जनमानस को चिकित्सा विज्ञान संस्थान में चल रहे शोध कार्य, प्रशिक्षण कार्यक्रम और नर्सिंग शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर 20 से अधिक स्कूलों के छात्र भी मेले में भाग लेने उमड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: