बुधवार, 12 नवंबर 2025

लल्लापुरा में परवाज़ welfare society ने लगाया SIR जागरूकता कैंप

वोटर लिस्ट की सफाई या वोटर का सफाया-मौलाना हसीन अहमद हबीबी


dil india live (Varanasi). सदर काजी-ए-शहर बनारस मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि चुनाव आयोग ने बिहार के बाद 11 राज्यों में स्पेशल इनटेंसिव रिविज़न (SIR) लागू कर दिया है जिसके पीछे वोटर लिस्ट की सफाई है या वोटर का सफायायह समझ से परे है। हम सभी को किसी भी तरह के मतभेद से बचकर इस बात पर पूरा ध्यान रखना है कि कोई भी नागरिक (2025) की मतदाता सूची में बाकी ना रह जाये।
इस सिलसिले में परवाज़ वेल्फेयर सोसाइटी का फ्री कैम्प मुसलसल (बराबर) अलग-अलग मुहल्लों में लगाया जा रहा है। अब तक यह कैंप जलालीपुरा, राजा तालाब, सरैया, काज़ी सादुल्लाहपुरा, गौरीगंज आदि में कैंप  हो चुका है। कल मुस्लिम स्कूल लल्लापुरा के निकट काशी सिल्क हैण्डलूम के बाहर दिन में 02:00 बजे (11-11-2025) को फ्री कैम्प लगाया गया जिसमें लल्लापुरा क्षेत्र के लोगों की वोटर लिस्ट 2003 के हिसाब से 2025 का फार्म जो BLO द्वारा लोगों को मिला है उसे भरवाया गया और जिन्हें नहीं मिला है या मिलेगा जिसकी निर्धारित तिथि व समय 05-12-2025 है इसके प्रति लोगों में जागरूकता पैदा की गई। 
मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने कहा कि हर सम्भव प्रयास करके परवाज़ वेल्फेयर सोसाइटी के फ्री कैम्प जो लगातार (शुक्रवार छोड़कर) हफ्ते छः दिन पूरे बनारस के अलग-अलग हिस्सों (क्षेत्रों) में लगाया जा रहा है उसका लाभ उठाएं, साथ ही आप सभी इन अवसरो पर राब्ता करके अपने-अपने मुहल्लों में PWS का कैम्प कराकर जनहित में बड़ा कार्य करें।
 

कोई टिप्पणी नहीं: