रैंप पर कैटवॉक करेंगी बनारसी माडल, बिखेरेंगी जलवा
dil india live (Varanasi). मिस एंड मिसेज बनारस का ग्रैंड फिनाले दिसंबर में होने जा रहा है। आयोजन में रैंप पर नवोदित माडल जहां मिस बनारस के लिए इस फिल्ड में भाग्य आजमाएंगी वहीं बनारस की आधी आबादी घर की चारदीवारी से बाहर निकल कर रैंप पर कैटवॉक कर मिसेज बनारस का ताज अपने सिर पर सजाने को बेताब है।
कोहिनूर मिसेज इंडिया इंटरनेशनल दीक्षा श्रीवास्तव ने दिल इंडिया लाइव (dil india live) को बताया कि इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फाइनल शो 25 दिसम्बर को कैंटोनमेंट स्थिति एक होटल में होगा। उन्होंने कहा कि बीते संडे को वात्सल्य सोसायटी एवं फ्रेंड्स इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में मिस एंड मिसेज़ बनारस (Benaras) प्रतियोगिता का फाइनल ऑडिशन महमूरगंज स्थिति एक होटल में आयोजित किया गया था। आयोजन में दीक्षा श्रीवास्तव जूरी सदस्य के तौर पर खुद मौजूद थी। उन्होंने बताया कि ऑडिशन में सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने अंदाज में परिचय दिया। दूसरे राउंड में डांस कर निर्णायकों को लुभाने की माडल ने भरपूर कोशिश की।
इस ऑडिशन में 10 मिस और 15 मिसेज़ प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिन्हें प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अब ग्रैंड फिनाले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें