महिलाएं बोली: पहले हमें दफ़न कीजिए फिर हमसे ले लीजिए मकान
चौड़ीकरण को लेकर बंद हो गई दालमंडी, ध्वस्तीकरण का हुआ विरोध
dil india live (Varanasi). दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के खिलाफ महिलाओं ने अपने मासूम रोते बिलखते बच्चों के साथ धरना दिया। इस दौरान दालमंडी की दुकानें बंद हो गई। धरनारत महिलाओं का कहना था कि बच्चे रो रहे हैं, घर बिखर रहा है, आशियाना हमारा उजाड़ा जा रहा हैं, यह सब पर बहुत जुल्म हो रहा हैं, बच्चे सब कहां जाएंगे। दरअसल ये शब्द हैं दालमंडी के उन लोगों का जिनके घर को प्रशासन अवैध घोषित करते हुए उस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने वाला है।
हम बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले VDA ने 12 घरों को अवैध घोषित करते हुए उसके ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस चस्पा किया था। इसके बाद कार्यवाही शुरू हुई। लेकिन आज जब VDA, नगरनिगम और PWD के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ दालमंडी पहुंचे तो उन्हें वहां काफी विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध इतना बढ़ गया कि वहां आसपास के लोगों को अपनी दुकानों को बंद करना पड़ा। इसके बाद विरोध को देखते हुए प्रशासन को बिना कार्रवाई किए वापस जाना पड़ा। महिलाओं ने घर के बाहर बैठकर धरना शुरू कर दिया और इस कार्यवाही पर रोक लगाने के लिए जमकर विरोध किया।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें