विशेषज्ञों ने 15 कर्मचारियों को दिया कंप्यूटर तकनीक का प्रशिक्षण
मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य, योग, व्यायाम की भी दी ट्रेनिंग
dil india live (Varanasi). वाराणसी के डीएवी पीजी कॉलेज में गुरुवार को आइक्यूएसी के अंतर्गत यूजीडीसीए द्वारा सप्ताहव्यापी गैर शैक्षणिक कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। सात दिनों में विभिन्न विशेषज्ञों ने 15 कर्मचारियों को कंप्यूटर तकनीक के अलावा मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य, योग, व्यायाम का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही फाइनेंसियल मैनेजमेंट के अंतर्गत उन्हें निवेश के सुरक्षित साधन, बचत के माध्यम और आयकर में कटौती के उपाय बताए गए। कार्यक्रम में एक सत्र में डॉक्टरों ने कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया और उत्तम स्वास्थ्य के उपाय सुझाये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रो.विजयनाथ दुबे, प्रो.मीनू लाकड़ा, डॉ. राजेश झा, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. सजीव श्रीवास्तव, अंतरराष्ट्रीय एथलीट विश्वास राव, डॉ. सोनल कपूर, नजम उज्ज जमान, मनीष कुशवाहा आदि ने विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण दिया।
अंतिम दिन महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल एवं आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन ने सभी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र दिया। संयोजन डॉ. शान्तनु सौरभ ने किया।
स्टार्टअप के रास्ते को चुने युवा-राज अग्रवाल
डीएवी पीजी कॉलेज में गुरुवार को वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 'जीवन और कैरियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के तरीके' विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता ख्याति प्राप्त चार्टेड एकाउंटेंट राज के अग्रवाल ने विद्यार्थियों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा इस नए दौर में सफलता पाने के रास्ते भी बदल गए है। अब हम सिर्फ इंजीनियर, सीए, सीएस बनकर ही सफल नही हो सकते, अब डिजिटल दुनिया मे सफल होने के बहुतेरे रास्ते है, स्टार्टअप के जरिये भी हम एक मुकाम हासिल कर सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन मे अवसर कभी भी आ सकते है बस उस सही समय पर अपनी प्रतिभा को पहचान कर हमे आगे बढ़ना होगा। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों की शंका का समाधान भी किया।
अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य प्रो.मिश्रीलाल ने किया। स्वागत उपाचार्य द्वय प्रो. संगीता जैन, प्रो. राहुल एवं आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन ने किया। संचालन डॉ. तरु सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. साक्षी चौधरी ने दिया। इस मौके पर प्रो. विजयनाथ दुबे, प्रो. अनूप मिश्रा, प्रो. संजय शाह, डॉ. मयंक सिंह, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. शान्तनु सौरभ, डॉ. श्रुति अग्रवाल, डॉ. आहुति सिंह, डॉ. सत्यार्थ बाँधल सहित अन्य प्राध्यापक एवं विद्यार्थी शामिल रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें