मंगलवार, 18 नवंबर 2025

Education: VKM Varanasi Main चला नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

नशे के खिलाफ सदैव आवाज बुलन्द करने की ली छात्राओं ने शपथ 



dil india live (Varanasi). वसंत कन्या महाविद्यालय (संबंध काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) वाराणसी में आज भारत सरकार के नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं को नशा मुक्ति के संदर्भ में जागरूक किया गया तथा नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई। 

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव सहित सभी विभाग के शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थी। इनमें खासतौर से डा. विजय कुमार, डा. शशिकेश कुमार गोंड, डा आरती चौधरी, डा सौमिली मंडल, डा प्रियंका पाठक, डा सरोज उपाध्याय, डा साधना और डा सुशील यादव आदि मुख्य थे। शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 150 से अधिक छात्राओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस मौके पर छात्राओं ने नशे के खिलाफ सदैव आवाज बुलन्द करने की शपथ ली।

कोई टिप्पणी नहीं: