सुल्तान क्लब की ओर से होगा मुशायरा व कवि सम्मेलन
Mohd Rizwan
dil india live (Varanasi)। सामाजिक संस्था "सुल्तान क्लब" की ओर से विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर जश्ने उर्दू मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजन 9 नवंबर रविवार को दोपहर 1:30 बजे सिटी गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज, काज़ीसादुल्लाह पुरा (निकट चौकाघाट पानी टंकी), में आयोजित किया गया है। आयोजन में कई जनपदों के शायर और कवि शिरकत हजरात शिरकत करेंगे।
सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक़ ने बताया कि कार्यक्रम के सरपरस्त सरदार हाफ़िज़ मोइनुद्दीन (अध्यक्ष बुनकर बिरादराना तंजीम वाईसी) होंगे तो मुख्य अतिथि डॉ अज़हर सईद (उर्दू प्रवक्ता डायट चंदौली), मुशायरे की अध्यक्षता मुस्लिम इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य व उस्ताद शायर आबिद हाशमी करेंगे तो निजामत वरिष्ठ समाजसेवी इशरत उस्मानी की होगी।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले शायर व कवियों में ज़मज़म रामनगरी ,अहमद आज़मी, आलम बनारसी, डॉ शाद मशरिकी मिर्जापुर, ज़िया अहसनी मुगलसराय, सुहेल उस्मानी, निज़ाम बनारसी, शारिक़ इलाहाबादी, डॉ. अख्तर मसूद, सलाम बनारसी, डॉ सुरेश अकेला चंदौली, दानिश इकबाल बनारसी, आमिर शौकी इत्यादि हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें