नबी की पैदाइश की याद में वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में किया रक्तदान
dil india live (Varanasi)। दावत-ए-इस्लामी हिंद के फ़लाही (समाजसेवा) विभाग ग़रीब नवाज़ रिलीफ़ फ़ाउंडेशन (Gharib Nawaz Relif Foundation) की ओर से नबी की पैदाइश के 1500 साल होने की खुशी में देशभर में सामाजिक सेवा के काम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी में भी फाउंडेशन ने पैग़ंबर हज़रत मुहम्मद (ﷺ) की 1500 वीं जयंती (ईद मिलादुन्नबी) के अवसर पर मंडलीय अस्पताल में 35 युनिट ब्लड डोनेट किया। इस मौके पर संस्था के डाक्टर साजिद अत्तारी ने कहा कि पूरे देश में इंसानियत और भलाई का संदेश आम करने के लिए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन ग़रीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। संस्था की ओर से देश के अस्पतालों, अनाथालयों और जेलों में मरीज़ों, बच्चों और क़ैदियों को फल और खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही आम जनता की सेवा के लिए फ्री मेडिकल कैम्प और ब्लड डोनेशन कैम्प भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, पैग़ंबर-ए-रहमत ﷺ के न्याय, मोहब्बत और इंसानियत से संबंधित संदेशों को लोगों तक पहुँचाने के लिए विभिन्न शहरों में बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर्स भी लगाए जा रहे हैं।
दावत-ए-इस्लामी के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह की सामाजिक सेवाओं का उद्देश्य समाज में भाईचारा, हमदर्दी और समाज सेवा का जज़्बा पैदा करना है, ताकि हर इंसान बेहतर ज़िंदगी गुज़ार सके।
इस मौके पर G N R F के डॉ मुंबशीर अत्तारी, डिस्ट्रिक जिम्मेदार डॉ साजिद अत्तारी, दानिश अत्तारी, डिवीजन निगरान मोहम्मद शाहिद अत्तारी, डिस्ट्रिक्ट निगरान शाहिद जमाल अत्तारी, सऊद अत्तारी, सरफराज अत्तारी, शाहिद अत्तारी, मुस्तकीम अत्तारी, फैजान अत्तारी, सलीम अत्तारी आदि लोग अस्पताल के चिकित्सकों के साथ मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें