बाल दिवस के विजेताओें को पुरस्कृत कर किया गया सम्मानित
F.farooqui/ Santosh nagvanshi
dil india live (Varanasi). बनारस रेल इंजन कारखाना परिसर स्थित महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित बाल निकेतन में दिनांक 14 सितम्बर एवं 21 सितम्बर 2025 को आयोजित अखिल भारतीय ऑन स्पॉट ड्राइंग, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता तथा "बाल दिवस" (14 नवंबर) के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मोनिका श्रीवास्तव ने आज 21 नवंबर 2025 को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन की अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्याएं उपस्थित रहीं।
उल्लेखनीय है कि बाल दिवस के अवसर पर बाल निकेतन के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी-अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। कक्षा चार एवं पाँच के छात्रों के लिए “बोर्ड डेकोरेशन”, कक्षा तीन के छात्रों के लिए “वॉल हैंगिंग” तथा कक्षा एक एवं दो के छात्रों के लिए “कार्ड मेकिंग” प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर आज नर्सरी, एल.के.जी. एवं यू.के.जी. के नन्हे-मुन्नों के बीच “फैंसी ड्रेस” प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस दौरान बरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं प्राची मित्तल, शिखा जैन, रश्मि सिंह, प्रियंका प्रसाद, लक्ष्मी चौधरी, सरिता सिंह, रुचि नंदकर, हंसा चौधरी, अर्चना तिवारी, अनुजा खरे, कोषाध्यक्ष श्वेता श्रीवास्तव, सचिव श्वेता सिंह एवं प्राचार्या, बाल निकेतन रश्मि श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन बाल निकेतन स्कूल इंचार्ज राखी गुप्ता एवं आदिश्री वत्स ने किया। बरेका में आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों की सृजनात्मकता और अभिव्यक्ति क्षमता को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ महिला कल्याण संगठन के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक योगदान का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करते हैं।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें