सोमवार, 10 नवंबर 2025

BLW Varanasi Main स्व-विकसित ई-गेट पास वेब आधारित अनुप्रयोग का शुभारंभ

प्रवेश एवं निकास प्रक्रिया होगी डिजिटल व पारदर्शी 


F. farouqi/ Santosh Nagvanshi 

dil india live (Varanasi). बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में आज महाप्रबंधक सोमेश कुमार के मार्गदर्शन एवं प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल के नेतृत्व में स्व-विकसित “ई-गेट पास” वेब आधारित अनुप्रयोग का शुभारंभ किया गया। इस अनुप्रयोग का विकास पूर्णत: BLW आईटी दल द्वारा किया गया है, जिसका उद्देश्य परिसर में आगंतुकों के प्रवेश एवं निकास प्रक्रिया को डिजिटल, पारदर्शी और कुशल बनाने के साथ ही सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

इस प्रणाली के माध्यम से सभी आगंतुकों को अब ऑनलाइन गेट पास की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे समय की बचत होगी और सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। गेट पर प्रवेश करने से पूर्व आगंतुकों को ई-गेट पास सुरक्षा कर्मियों को दिखाना होगा, जिसका सत्यापन सुरक्षा कर्मियों द्वारा ई-गेट पास के QR कोड को स्कैन कर किया जा सकेगा। 

ई-गेट पास प्रणाली की प्रमुख विशेषताएं

पूर्णतः वेब आधारित, किसी भी ब्राउज़र से उपयोग योग्य

आगंतुकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं सत्यापन सुविधा

वास्तविक समय (Real-Time) में डेटा निगरानी

सुरक्षा एवं पारदर्शिता में वृद्धि

कागज़ रहित (Paperless) प्रक्रिया।

शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल ने कहा कि “यह प्रणाली BLW में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल कार्यकुशलता बढ़ेगी बल्कि सुरक्षा और पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।” 

इनकी रही खास मौजूदगी 

इस अवसर पर वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/मु. अजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ आंकड़ा संसाधन प्रबंधक, संतोष कुमार सिंह, आंकड़ा संसाधन प्रबंधक, सुरेन्द्र कुमार,वरिष्ठ अभियंता (आई.टी.) नईम अख्तर, प्रमोद कुमार, मो. आजम एवं मुख्य समयपाल अजय कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: