मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब.रे.का, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी व उप सचिव, महाप्रबंधक का हुआ सम्मान
F. Farooqui/ Santosh Nagvanshi
dil india live (Varanasi). 21 नवम्बर, 2025 को बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में आयोजित प्रमुख अधिकारी बैठक (P.O.M.) में सतर्कता बुलेटिन “प्रबोध” का विमोचन महाप्रबंधक सोमेश कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं प्रमुख/मुख्य विभागाध्यक्षों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बुलेटिन में प्रकाशित उत्कृष्ट रचना / लेख हेतु महाप्रबंधक सोमेश कुमार द्वारा प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब.रे.का डॉ. देवेश कुमार एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी एवं उप सचिव, महाप्रबंधक अंकुर रामपाल को सम्मानित भी किया गया ।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशन एवं महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में 18.08.2025 से 17.11.2025 तक सतर्कता जागरूकता अभियान एवं 27.10.2025 से 02.11.2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन BLW में किया गया था। केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा इस वर्ष सतर्कता जागरूकता अभियान के लिए “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय निर्धारित किया गया था। सतर्कता जागरूकता अभियान के दौरान सतर्कता बुलेटिन में प्रकाशन के लिए बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रचनाएं / कविताएं / लेख इत्यादि मांगे गए थे, जिसमें से उत्कृष्ट रचनाएं / कविताएं / लेखों को इस बुलेटिन में समाहित किया गया है । इसके साथ ही, कार्यों की गुणवत्ता में सुधार हेतु सतर्कता विभाग द्वारा जारी “प्रणाली सुधारों” को भी समाहित किया गया है ।
सतर्कता बुलेटिन “प्रबोध” के माध्यम से रेल कर्मियों को सतर्कता एवं जागरूकता के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ अपने दैनिक जीवन एवं अपने कार्य क्षेत्र में ईमानदारी को अपनाने के लिए प्रेरित तथा मार्गदर्शन करने का प्रयास किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें