शुक्रवार, 7 नवंबर 2025

Education: DAV PG College में बोलें के. गिरि, आत्म विश्वास सफलता का मूल मंत्र

व्यक्तित्व के प्रमुख तत्वों आत्म-विश्वास, ज्ञान एवं प्रस्तुति कौशल पर डाला प्रकाश


dil india live (Varanasi) वाराणसी के डीएवी पीजी कॉलेज में आइक्यूएसी के तत्वावधान में प्लेसमेंट एवं कैरियर गाइडेंस प्रकोष्ठ द्वारा GNIOT, (इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज) नोएडा के सहयोग से व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के. गिरि ने प्रतिभागियों को व्यक्तित्व के प्रमुख तत्वों जैसे आत्म-विश्वास, ज्ञान एवं प्रस्तुति कौशल की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। गिरि ने नवाचार और अलग पहचान बनाने के महत्व पर बल देते हुए छात्रों को स्वयं को प्रस्तुत करने, नये विचारों को अपनाने और आत्म-विश्वास विकसित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग मे आत्मविश्वास से बढ़कर सहयोगी कोई नही हो सकता है, आत्मविश्वास से भरा व्यक्ति कठिन से कठिन समय मे भी सफलता अर्जित कर सकता है।

प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. विजयनाथ दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन डॉ. श्रुति अग्रवाल ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपाचार्य प्रो. राहुल, प्रो. संजय कुमार साह सहित अन्य संकाय सदस्य भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: