पहले 24 नवंबर को रखा गया था अवकाश अब 25 को रहेगी बंदी
मोहम्मद रिजवान
dil india live (Varanasi). उत्तर प्रदेश शासन द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर (Guru Teg Bahadur) के बलिदान दिवस (शहीदी दिवस) पर 25 नवम्बर, 2025 को अवकाश घोषित किया गया है। कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत अवकाशों की सूची में पहले 24 नवंबर रखा गया था है। इस संबंध में शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर 24 नवम्बर, 2025 को कार्यकारी आदेश के अन्तर्गत घोषित अवकाश के स्थान पर दिनांक 25 नवम्बर 2025 (शक संवत आग्रहायण 04, 1947 एवं मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी विक्रम संवत 2082 दिन मंगलवार) किये जाने का निर्णय लिया गया है।
उक्त लिये गये निर्णय के आलोक में श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर कार्यकारी आदेश के अन्तर्गत 25 नवम्बर 2025 (शक संवत आग्रहायण 04, 1947 एवं मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी विक्रम संवत 2082 दिन मंगलवार) को अवकाश घोषित किया जाता है। सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के विज्ञप्ति संख्या 870/तीन-2024- 39(2)/2016 दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 को उक्त प्रस्तर-2 की सीमा तक संशोधित समझा जाय। उक्त विज्ञप्ति प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने जारी किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें