रोटरी अश्वगंधा प्रोजेक्ट को पीसीएफ के साथ मिल कर करेगी
गमले में कैक्टस नहीं अश्वगंधा उगाए
dil india live (Varanasi). रोटरी क्लब (Rotary Club) ब्लड डोनर्स वाराणसी द्वारा सारनाथ स्थित होटल अनंत इन में रविवार को गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आत्महत्या (Suicide Prevention) विषय पर अत्यंत संवेदनशील एवं जागरूकता बढ़ाने वाली पुस्तक "30 days to my suicide" लिखने के लिए डॉ. पंकज श्रीवास्तव का सम्मान किया गया।
समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया गया उनका यह योगदान अत्यंत सराहनीय है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंकज श्रीवास्तव खुद उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं अमर अग्रवाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। समारोह की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता (सेंचुरियन क्लब) ने की। उन्होंने प्रतिमा चैरिटेबल फॉउंडेशन द्वारा संचालित आयुष मंत्रालय केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी "अश्वगंधा जागरूकता अभियान" के वाराणसी जनपद के सरकारी/प्राइवेट स्कूलों एवं किसान भाइयों के बीच सफल संचालन के लिए बधाई दी एवं अपने रोटरी क्लब द्वारा भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। फॉउंडेशन के सचिव सागर श्रीवास्तव ने विस्तार से अश्वगंधा अभियान के बारे में बताया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें