स्टूडेंट्स ने लिया देश के नवनिर्माण का संकल्प
dil india live (Varanasi). विलियम हेनरी स्मिथ मेमोरियल स्कूल (w. h. memorial Smith school) के वार्षिक खेलकूद का आयोजन पिछले दिनों (1.11.25 से 3. 11. 2025) डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कंपलेक्स सिगरा, वाराणसी में किया गया था। जिसका पुरस्कार वितरण शनिवार व रविवार को स्टेडियम सभागार में मुख्य अतिथि के कर कमल से पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस 8 नवंबर 2025 को मुख्य अतिथि विमला सिंह (क्षेत्रीय खेल अधिकारी वाराणसी) व विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एच.एस.अस्थाना (मनोविज्ञान विभाग बीएचयू), व लाल चर्च के पादरी संजय दान आदि उपस्थित थे।आगंतुक अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पौधा प्रदान कर उप प्रधानाचार्य प्रत्याशा मुखर्जी ने पारंपरिक स्वागत करते हुए विद्यालय के संक्षिप्त गतिविधियों से अभिभावकों व अतिथियों को अवगत कराया। प्राथमिक विभाग की हेड ममता बोथरा ने वर्ष भर की उपलब्धियों का ब्यौरा सबके समक्ष प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रियंकर उपाध्याय (भूतपूर्व समन्वयक यूनेस्को शांतिपीठ काशी हिंदू विश्वविद्यालय), विशिष्ट प्रोफेसर अंजू शरण उपाध्याय (काशी हिंदू विश्वविद्यालय), डॉक्टर पूनम सिंह शैक्षणिक निदेशक, रईस अहमद (अध्यक्ष रोलर स्केटिंग संघ वाराणसी), फ़ैज़ अहमद (अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी इंडिया) एवं देवेंद्र नाथ सिंह उपस्थित थे। प्रधानाचार्या डॉ अनीता पॉलिन डे ने अंगवस्त्रम व पौधा प्रदान कर मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों का परंपरागत स्वागत किया।
उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए का कि नगर के प्रतिष्ठित प्राचीन विद्यालय में से एक यह विद्यालय अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी कर रहा है। क्योंकि इस तरह की गतिविधियों द्वारा ही छात्रों की छुपी हुई खूबियों को निकाला जा सकता है।
अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. अनीता पॉलिन डे ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं नेतृत्व क्षमता के साथ छात्र भविष्य में राष्ट्र के निर्माता बनेंगे। उन्होंने विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में आपसी भाईचारा स्वभाव और समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सम्मानित विकास की बात की प्रतिबद्धता के साथ दोहराई व उन्होंने विकसित भारत श्रेष्ठ भारत के नवनिर्माण हेतु छात्र-छात्राओं का आवाहन भी किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षकों एवं अभिभावकों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन मीना ममगेन व अंजलि मालवीय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर प्रबंधक प्रदीप कुमार डे, प्रधान अध्यापिका संगीता नायक उप प्रधानाचार्य प्रत्याशी मुखर्जी एवं खेल शिक्षक मोहम्मद इसरार व गर्वित साहू उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें