"शिक्षक विदाई समारोह में छलकें खुशी के आंसु"
dil india live (Varanasi). वाराणसी के बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न पब्लिक स्कूल (The Modern public school) में शिक्षक सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन हुआ, जिसमे अध्यापिका रोजीना खानम के सेवाकाल समाप्ति के मौके पर उनको स्मृति चिन्ह, शॉल, अन्य सामग्री भेंट कर किया गया। प्रधानाचार्य अब्दुल वफ़ा अंसारी और डायरेक्टर मोहम्मद अहमद खान ने स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर शिक्षिका को सम्मानित किया। सभी शिक्षकों व बच्चों को संबोधित करती हुई रोजीना खान ने कहा कि बच्चे पौधे की तरह होते है, जिस तरह पौधे के जीवन में हवा और पानी की आवश्यकता होती है ,ठीक उसी तरह बच्चे भी ज्ञान के भूखे होते है, और ज्ञान, अज्ञानता को दूर करते हुए एक नई मंजिल का सही रास्ता दिखाता है।
स्कूल के डायरेक्टर ने कहा की शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता, उनके गुणों की सराहना हमेशा होती है, शिक्षक एक ऐसा मार्गदर्शक होता है जो अपने शिक्षार्थी को एक ऐसा मार्ग प्रशस्त करता है जिससे उसका भविष्य उज्ज्वलित होता है। संचालन जफर अंसारी ने किया।
इस मौके पर अब्दुल वफ़ा अंसारी, मोहम्मद अहमद खान, रोजीना, सोफिया अहमद, अंकित, रहमतुल्लाह, तबस्सुम, इत्यादि के अलावा बच्चों के अभिभावक गण भी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें