मंगलवार, 4 नवंबर 2025

सिने तारिका सोनाली शर्मा के ब्रांड एम्बेसडर चुने जाने पर हर्ष

फ़ाउन्डेशन से जुड़ने को इच्छुक हैं अन्य सामाजिक संगठनों के यूथ


dil india live (Varanasi).  सिने तरीका सोनाली शर्मा के ॐ शिवा फ़ाउनडेशन का ब्रांड एम्बेसडर चुने जाने पर ॐ शिवा फ़ाउनडेशन में हर्ष की लहर है। फाउंडेशन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि फाउंडेशन खासकर यूथ में सोनाली शर्मा (सिने तारिका) के ब्रांड एम्बेसडर चुने जाने पर खुशी की लहर है। संस्था ने दावा किया है कि दूसरे क्लब और संस्थाओं के यूथ भी ॐ शिवा फ़ाउन्डेशन से जुड़ने को इच्छुक हैं। 


गौरतलब हो कि पिछले दिनों हुए एक आयोजन में ऑफिसियल घोषणा निदेशक एवं ट्रस्टी प्रकाश सिंह द्वारा किया गया था जिसके के बाद सोनाली के इस पद पर संस्थापक दीपक श्रीवास्तव ने अप्रूव किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: