सोमवार, 17 नवंबर 2025

5 December से पहले करा लें "उम्मीद" पोर्टल पर वक़्फ़ संपत्ति का रजिस्ट्रेशन

वक्फ कोऑर्डिनेटर ने कहा तय वक्त में हों रजिस्ट्रेशन

Mohd Rizwan 

dil india live (Varanasi). नई सड़क स्थित एक वक़्फ़ इमामबाड़े में शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के कोऑर्डिनेटर (वाराणसी) सैय्यद एजाज हुसैन (गुड्डू बाकरी) की अध्यक्षता में उम्मीद पोर्टल में वक्फ रजिस्ट्रेशन करने के संबंध में ट्रेनिंग दी गई और जनपद के शिया व सन्नी वक़्फ़ बोर्ड के द्वारा बनाए गए मुतवल्लियों को तफ़सील से उम्मीद पोर्टल पर वक़्फ़ रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी दी गई। कहा गया कि 5 दिसंबर 2025 के अंदर वक्फ संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कर लें। हालांकि लगातार तय समय में रजिस्ट्रेशन करने कि बात कही जा रही है मगर जब रजिस्ट्रेशन करने वाले सिस्टम के सामने बैठ रहे हैं तो खूब परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि चेयरमैन अली जैदी (शिया सेंट्रल ऑफ वक़्फ़ बोर्ड उत्तर प्रदेश) का सख्त निर्देश है अवगत कराया और कहा कि आने वाली परेशानियों से बचें व वक़्फ़ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन करें और किसी प्रकार की समस्या  अगर हो रही हो मेरे ऑफिस में आकर या मेरे नंबर +91 99560 15050 पर बात करके रजिस्ट्रेशन कराएं। 

इस मौके पर मौजूद रहे सैयद अब्बास रिजवी (शफ़क़ ), सैयद फिरोज हुसैन, गुलजार अली, मौलाना शौकत अली, प्यारे अली, शामिल रिजवी, कौसर गाजीपुरी, डॉक्टर सफदर साहब, शाहिद अंसारी, सैफ मिर्जा, फैसल अब्दुल्ला एवं अयाज अहमद आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: