सेबी द्वारा प्रायोजित व्याख्यान में प्रो. ए.आर. त्रिपाठी ने वित्तीय जागरूकता के महत्व पर डाली रौशनी
dil india live (Varanasi). वसंत कन्या महाविद्यालय में सेबी द्वारा प्रायोजित ‘स्मार्ट इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम’ के अंतर्गत वित्तीय जागरूकता पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग और वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर ए. आर. त्रिपाठी, (पूर्व विभागाध्यक्ष, वाणिज्य संकाय, BHU) ने अपने अनुभवों और ज्ञान से छात्राओं को वित्तीय जागरूकता के महत्व पर विस्तृत रूप से मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं का उद्बोधन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को निवेश प्रबंधन, वित्तीय जागरूकता तथा सुरक्षित निवेश के आधुनिक सिद्धांतों से अवगत कराना है। इस व्याख्यान में मुख्य अतिथि ने निवेश के मूल सिद्धांत, जोखिम प्रबंधन, धोखाधड़ी से बचाव, वित्तीय लक्ष्य निर्धारण तथा सुरक्षित निवेश विकल्पों की पहचान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने बदलते आर्थिक वातावरण में विवेकपूर्ण वित्तीय निर्णय लेने की आवश्यकता पर भी बल दिया। व्याख्यान के दौरान छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे, जिनका प्रो. त्रिपाठी ने सरल भाषा में समाधान किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अनुराग, वाणिज्य विभाग ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
इनकी रही खास मौजूदगी
कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. इन्दु उपाध्याय, डॉ. विजय कुमार, डॉ. रितेश यादव के साथ अन्य विभागों से डॉ. शशिकेश कुमार गोंड, डॉ. सुशील कुमार यादव इत्यादि शिक्षक/शिक्षिकओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। 100 से अधिक छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इसे अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया।
कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. इन्दु उपाध्याय, डॉ. विजय कुमार, डॉ. रितेश यादव के साथ अन्य विभागों से डॉ. शशिकेश कुमार गोंड, डॉ. सुशील कुमार यादव इत्यादि शिक्षक/शिक्षिकओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। 100 से अधिक छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इसे अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें