रविवार, 2 नवंबर 2025

UP K Varanasi पहुंचे प्रमुख इस्लामिक विद्वान अमीनुल कादरी

मौलाना के दीदार को उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम



सरफराज अहमद 

dil India live (Varanasi)। देश दुनिया के प्रमुख इस्लामिक विद्वान अमीनुल कादरी इतवार को बनारस पहुंचे। इस दौरान उनके दीदार को हुजूम उमड़ पड़ा। नई सड़क पर हसनैन रजा के निवास स्थान पर एक दिवसीय दौरे पर पहुचे मौलाना सैय्यद अमीनुल कादरी ने इस दौरान लोगों से मुलाकात की और अमन और नेकी के रास्ते पर चलने की लोगों को हिदायत दी। मौलाना ने कहा अपने ईमान को मजबूत रखो, बुरे लोगों, बुरी बातों से दूर रहो जिंदगी में हमेशा कामयाब रहोगे। इम्तिहान का वक्त आता रहता है अगर ईमान मजबूत रहेगा तो कामयाबी मिलेगी वो चाहे दीनी इम्तिहान हो या दुनियावी।



इनकी रही खास मौजूदगी 
मिलने वालों में मौलाना हसीन अहमद हबीबी, मोहम्मद अनवर, वसीम अहमद, वली कादरी, मुबस्सीर रजा, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद अरबाज, रिजवान कुरैशी आदि ने उनका जोरदार स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं: