शनिवार, 1 नवंबर 2025

Guru Nanak Dev के आगमन प्रकाश पर्व पर कल निकलेगी भव्य शोभायात्रा

शब्द कीर्तन कर शोभा यात्रा करेगी कल संगत को निहाल 


Varanasi (dil india live). सिखों के पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव महाराज के 556 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। धन्य-धन्य श्री गुरुनानक देव महाराज का 556 वां पावन प्रकाश उत्सव 5 नवंबर को पूरे हर्षोल्लास के साथ गुरुद्वारा गुरूबाग में मनाया जायेगा। उनके आगमन के उपलक्ष्य में  रविवार को दोपहर 12:30 बजे एक विशाल धार्मिक शोभायात्रा गुरूद्वारा गुरुबाग से जुग जुग अटल श्री Guru granth (गुरुग्रन्थ साहिब) एवं पंज प्यारे की अगुवाई में निकालेगी। शोभायात्रा में राखी जत्थे, सतिगुर नानक प्रगटिआ मिटी धुन्ध जग चानण होआ...व, नानक आया नानक आया. कल तारण गुरू नानक आया...। जैसे बधाई गीत गाते संगत को निहाल करते आगे बढ़ेंगे।

शोभायात्रा लक्सा, गिरजाघर चौराहा, नई सड़क, चेतगंज, लहुराबीर, मलदहिया, लाजपत नगर, नानक नगर, शास्त्री नगर, अशोक नगर, गांधी नगर, सिगरा चौराहा, रथयात्रा होते हुए शाम में वापस गुरुद्वारा गुरुबाग पहुंचेगी। इस मौके पर लक्सा, नई सड़क, हथुआ मार्केट, मलदहिया (निकट जय गंजेज), लाजपत नगर, नानक नगर, साजन तिराहा (भारत मेडिकल स्टोर), अशोक नगर एवं गांधी नगर सिगरा पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत एवं प्रसाद का वितरण भी होता है। शोभायात्रा में श्री गुरुग्रन्थ साहिब की सवारी वाली गाड़ी को फूलमालाओं एवं बिजली के झालरों से सजी रहेगी। धार्मिक यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए पंज प्यारे घुड़सवार, पंज प्यारे पैदल आगे आगे चलेंगे। 

इस दौरान गुरुनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज गुरुबाग, गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल गुरुबाग, गुरुनानक इंग्लिश स्कूल शिवपुर के बच्चों के अलावा सिख समाज के बच्चे भी विशेष परिधान में इस यात्रा में शब्द गायन कीर्तन करते हुये चलेंगे। शोभायात्रा में गुरूनानक इंग्लिश स्कूल, गुरूबाग के बच्चे बैण्ड बजाते हुये अपने स्कूल का नेतृत्व करेंगे। लहुराबीर चौराहा एवं गांधी नगर सिगरा दोनो जगह गुरुनानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव की झलकियों एवं कीर्तन गुरुनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज के स्कूली बच्चों द्वारा दिखाया जाएगा। स्कूली बच्चे हाथों में स्वच्छ काशी- सुन्दर काशी का बैनर लेकर काशी में स्वच्छता का संदेश देते हुये जहां चलेंगे वहीं शोभायात्रा की पवित्रता के लिए काशी की साध संगत सड़क की सफाई-धुलाई करते हुए चलेगी। शोभायात्रा सायं लगभग 7:00 बजे गुरुद्वारा गुरुबाग पहुंचेगी। शोभायात्रा के पहुंचने पर गुरुद्वारा गुरुबाग में पुष्प वर्षा एवं आरती कर भव्य स्वागत किया जाएगा। गुरुद्वारे में शब्द गायन कीर्तन एवं अरदास के उपरान्त गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: