मंगलवार, 25 नवंबर 2025

Education: DAV PG College में शिक्षकों से VC ने किया संवाद

शिक्षक युवा पीढ़ी को ज्ञानवान बनायें-वीसी प्रो.अजीत चतुर्वेदी


dil india live (Varanasi).। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति (VC) प्रो.अजीत कुमार चतुर्वेदी ने मंगलवार को डीएवी पीजी कॉलेज (DAV PG College) में शिक्षकों से संवाद करते हुए कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता युवा पीढ़ी को ज्ञानवान बनाना है, शिक्षकों का यह दायित्व है कि वें विद्यार्थियों को विषय के प्रति रुचि को बढ़ाये जिससे उनके ज्ञान कौशल में वृद्धि हो। कॉलेज के स्व. पीएन सिंह यादव स्मृति सभागार में शिक्षकों से रूबरू होते हुए कुलपति प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि वही सफल शिक्षक है जो अपने विद्यार्थी को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करें। एक अच्छा शिक्षक भी हमेशा विद्यार्थी की ही भूमिका में रहता है। उन्होंने कॉलेज के अकादमिक माहौल की तारीफ करते हुए कहा कि यहां जिस तरह से अध्यापन और शोध कार्य को प्रमुखता दी जा रही है वह सराहनीय है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय डीएवी के अकादमिक उन्नयन के लिए सदैव तत्पर है और हर सहयोग के लिए तैयार है। 

इस मौके पर प्रबंधक अजीत कुमार सिंह एवं कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं रूद्राक्ष की माला भेंट कर उनका स्वागत किया। स्वागत भाषण डॉ. पारुल जैन एवं संचालन डॉ. शान्तनु सौरभ ने किया। इस मौके पर प्रबंध समिति के हरिबंश सिंह, उप प्राचार्य द्वय प्रो. संगीता जैन, प्रो.राहुल, नित्यानंद वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामानन्द तिवारी, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक सिंह सहित समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



कंप्यूटर सेंटर का किया शुभारंभ

 कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने डीएवी पीजी कॉलेज के न्यू ओबीसी बिल्डिंग में नवनिर्मित कम्प्यूटर सेंटर का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी, प्रबंधक अजीत कुमार सिंह एवं कार्यवाहक प्राचार्य प्रो.मिश्रीलाल ने फीता काटकर सेंटर का शुभारंभ किया। 100 से अधिक कंप्यूटर सेट वाले इस नए सेंटर से शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा साथ ही एआई, साइबर सुरक्षा और अन्य नये तकनीकी विषयों की शिक्षा भी प्रदान की जाएगी।



 

विभिन्न विभागों का निरीक्षण 

इस दौरान कुलपति ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉमर्स लैब, इकॉन लैब, लाइब्रेरी, लैंग्वेज लैब, मनोविज्ञान लैब, पुरातत्व लैब आदि का निरीक्षण कर वहां‌ की व्यवस्था की तारीफ की। इस मौके पर उन्हें एनसीसी की तरफ से परेड की सलामी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं: