शनिवार, 17 मई 2025

Aam Aadmi party ने पाक के कायराना हरकत और ट्रंप के बड़बोलेपन के खिलाफ बोला हल्ला

आप बोली: अमेरिकी राष्ट्रपति की चौधराहट हिंदुस्तान को मंजूर नहीं 

Varanasi (dil India live). आम आदमी पार्टी वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने पांडेयपुर फ्लाईओवर के पास, मुंशी प्रेमचंद्र की प्रतिमा के निकट, पाकिस्तान के कायराना हरकत और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़बोलेपन के खिलाफ हल्ला बोलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। "आप" के कार्यकर्ताओं ने सेना के शौर्य को सैल्यूट करते हुए, भाजपा के नेताओं की आलोचना करते हुए बोला कि भाजपाई इस अवसर पर भी वोट की राजनीति कर रहें हैं। "आपरेशन सिंदूर" की सफलता का श्रेय सेना को जाता हैं न कि ओछी राजनीतिक मंशा को।

     


आप के जिलाध्यक्ष ई.रमाशंकर सिंह पटेल  के नेतृत्व में वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने ट्रंप के बयानबाजी पर रोष प्रकट किया और इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ई.रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि आतंक परस्त पाकिस्तान सदैव ही भारत की धरती पर अशांति फैलाने के लिये आतंकवाद का सहारा लेता रहा हैं। पहलगाम की घटना के पश्चात जिस प्रकार भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकी ठिकानों और आतंक के आका पाकिस्तान को सबक सिखाने का कार्य किया वो बेहद प्रसंसनीय और गौरवान्वित करने वाला रहा।

         


कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह आप उत्तर प्रदेश ने कहा कि जब भारतीय सेना पाकिस्तान पर बढ़त बना चुकी थी और पाकिस्तान काँपने लगा था फिर अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का ट्वीट बेहद हतप्रभ करने वाला था कि सीजफायर हो चुका हैं। ट्रम्प के तमाम बयान इशारा कर रहें हैं कि युद्ध विराम व्यापार के कीमत पर हुआ अर्थात भारत और भारतीयों के सम्मान से बढ़कर व्यापारिक हित हैं ? यदि नहीं तो मोदी खुद ट्रम्प के बयान पर मौन क्यों हैं ?

     ट्रम्प के बयानों पर इशारा करते हुए प्रो. अखिलेश पांडेय, जिलामहासचिव ने पीएम मोदी से सवाल किया कि क्या आप ट्रंप भारत के हितैषी देश के मुखिया की तरह बर्ताव कर रहें हैं ? क्या पाकिस्तान महान देश हैं, जैसा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा? यदि नहीं तो मोदी जी मौन क्यों हैं ?

       


डॉ. आसिफ अहमद खां, जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि हमारी सेना वीरता से युद्ध लड़ा और पाकिस्तान को धूल चटाई, पर, अप्रत्याशित युद्ध विराम ने P.O.K. से हमें दूर कर दिया। क्या हम अमेरिका के दबाव में हैं ? युद्ध विराम के पश्चात ट्रंप का बड़बोलापन इस ओर इशारा नहीं करता ? यदि नहीं तो मोदी जी मौन क्यों हैं ?

       इनकी रही मौजूदगी 

आज के प्रदर्शन में अन्य उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप रेखा जायसवाल प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ, मनीष गुप्ता जिला प्रभारी मिर्जापुर, अरविंद पटेल जिला प्रभारी जौनपुर, कन्हैया मिश्रा सदस्य काशी प्रांत, अर्चना श्रीवास्तव प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ, कमला प्रसाद सिंह, अब्दुल रकीब, सुनील सिंह, शारदा टंडन, अमर सिंह पटेल, घनश्याम पाण्डेय, डा.संजय सिंह, रोहित मौर्य, अखिलेश पाण्डेय कैंट, डा.रामजी सिंह, पियूष श्रीवास्तव, बृजेश पटेल, चंद्रिका मौर्य, राजेश पटेल, विक्रांत मोदनवाल, अरविंद यादव, गोपाल पाण्डेय, घनश्याम यादव, श्रीकांत चौबे, राम लखन साहनी, अभय नारायण सिंह, राजकुमार यादव, अनिल मौर्य, सुरेश सिंह सहित भारी संख्या में साथी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: