Varanasi के रहने वाले हैं खलीकुज्जमा, बनारस में मनाई गई खुशियां
Allahabad (dil India live)। वाराणसी निवासी ( जिला जज) खलीकुज्जमा ने इलाहाबाद में हुए प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट में भाग लिया जिसमें शूटिंग की तीन प्रतियोगिता में उन्होंने खूबसूरत प्रदर्शन करते तीनों में गोल्ड मेडल जीत कर वाराणसी का नाम रोशन किया। उनकी जीत पर सरैया आवास पर खुशी मनाई गई। उनके भाई पूर्व पार्षद व पार्षद पति हाजी ओकास अंसारी ने यह खुशियां तमाम लोगों से साझा करते हुए कहा कि आप सबकी दुआ से तीनों प्रतियोगिता में जज साहब ने गोल्ड मैडल जीतकर बनारस का नाम रौशन किया है। इस दौरान काफी लोग उनके आवास पर मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें