इसरा ने कराया हज संग मुल्क में अमन और मिल्लत की दुआएं
Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live). मुक़द्दस हज का अय्याम शुरू होने वाला है। इसलिए (ISSRA) वाराणसी द्वारा इज्तेमाई दुआख्वानी का आयोजन आज जुमे को पूर्वांचल के 16 जिलों में एक साथ इज्तेमाई दुआख्वानी की गई। वाराणसी में मुख्य केन्द्र शाही जामा मस्जिद बादशाह बाग में पूरे हिन्दुस्तान से नहीं बल्कि सारी दुनिया से काबा पहुँचे हुए हाजियों की सेहत व हज बखैरियत मुकम्मल होने और मुल्क में अमनों अमान खुशहाली के लिए इज्तेमाई दुआख्यानी मौलाना हसीन अहमद हबीबी की सदारत में सकुशल सम्पन्न हुई। आज बाद नमाज जुमा अपनी अपनी मस्जिदों में पेश इमामों ने पूर्वांचल के जिलों में एक साथ सारी दुनिया से पहुंचे हुए हज जायरीन की सेहत बखैरियत हज मुकम्मल होने व कुबूल होने एवं अपने मुल्क सकुशल वापसी की रब से दुआएं की गई। साथ ही साथ मुल्क में अमन व मिल्लत व खुशहाली के लिए भी इज्तेमाई दुआएं अल्लाह तआला की बारगाह में हाथ उठाकर की गई। अल्लाह तआला से खुसुसी तौर से दुआएं की गई कि मुल्क में अमनो-अमान, आपसी भाईचारे को बरकरार रखते हुए पूरी सादगी के साथ सारे त्यौहार सकुशल सम्पन्न करें ताकि गंगा-जमुनी तहजीब के लिए मशहूर शहर बनारस की अपनी खासियत बरकरार रहे और अल्लाह तआला हम सबकों को ऐसी सद्बुद्धि दें कि हम अपने-अपने कर्तव्यों को समझते हुए प्रशासन का पूर्ण सहयोग दें। जिससे बनारस सहित पूरे उ०प्र० व देश में अमनो अमान व खुशहाली कायम रहे।
इसरा के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खां ने बताया कि सभी जिलों में इज्तेमाई दुआ के इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए हर जिले में इसरा (ISSRA) ने अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त किया था। जिन्होंने इस दुआ के प्रोग्राम को काययाब बनाने में अपना प्रशसनीय सहयोग प्रदान कर सफल बनाया। उनमें क्रमश बनारस में डॉ० महबूब, इम्तियाज अहमद, हाजी नौशाद, मो० फिरोज, मुख्तार अहमद, सेराज, मो० शाहरूख, जब्बार तो जौनपुर में मोहम्मद शकील, फैजान खलील, गाजीपुर मकसूद अंसारी, इमरान, अनवार अहमद, बलिया में डाक्टर मो अरशद अंसारी, मोहम्मद सरफराज, चंदौली में मो शाहीद, सोनभद्र में हाजी रिजवान, नफीस, महताब आलम व हाजी ताहिर, भदोही में इजहार खान, बाबू, मऊ में सरफराज अहमद, सलीम अहमद, सलाउद्दीन, गोरखपुर में मो. पप्पू, मो. नदीम, इलाहाबाद में मोहम्मद अजहरूद्दीन व महफूज सिद्दीकी, प्रतापगढ़ में महमूद खान, कौशाम्बी में दाउद अहमद, मिर्जापुर में गुलाम रब्बानी, कुशीनगर में हाजी लियाकत अली, सिद्धार्थनगर में मोहम्मद अली, महराजगंज में अहमद हुसैन आदि शामिल थे।
जिनमें मुख्य मस्जिदे इस प्रकार है- मस्जिद दायम खाँ पक्की बाजार के पेश इमाम मौलाना मुबारक, मस्जिद हाता उल्फत बीबी के पेश मौलाना कारी साकिब, गफूरी मस्जिद कचहरी के पेश इमाम हाफिज मुबारक, मस्जिद लाटशाही बाबा के पेश हाफिज हबीबुल्लाह, शाही मस्जिद बादशाह बाग के पेश इमाम मौलाना हसीन हबीबी मोहम्मदी जामा मस्जिद नगर के पेश इमाम मौलाना शफीक आलम, नरी मस्जिद नरिया वाराणसी, तारा मस्जिद कड़ी मौलाना नरुददीन साहब, जामा मजिस्द कूड़ी बाजार मौलाना जलील, बडी जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना जियाउल हक, ईदगाह बोलापुर के पेश इमाम हाफिज जमालुद्दीन, के मस्जिद मीरा शाह बाबा हबीबपुरा, चेतगंज के पेश इमाम मौलाना मुहम्मद नईम साहब, मस्जिद सलामत अली पितरकुण्डा के पेश इमाम मौलाना सफीक साहब, मस्जिद काले खाँ के पेश इमाम मौलाना हाजी अब्दुल हादी खाँ साहब, मस्जिद लाल सहतूत औरंगाबाद के पेश इमाम हाजी अश्फाक, छोटी मस्जिद पानी टंकी के पेश इमाम मौलाना निजामुद्दीन, जुमा मस्जिद सदर बाजार के पेश इमाम रूखसार अहमद, जामा मस्जिद राजा बाजार के पेश इमाम मौलाना मजहरूल हक, जामा मस्जिद खाजापुरा गड़ही के पेश इमाम हाजी मौलाना युनूस साहब, मस्जिद आशिक माशूक सिगरा के पेश इमाम मौलाना कमालुद्दीन साहब, जामा मस्जिद काश्मीरीगज खोजवा के पेश इमाम मौलाना मुहम्मद वाहिद रजा, मस्जिद जलालीपुरा के पेश इमाम मौलाना मुहम्मद उमर बड़ी मस्जिद छत्ता तले के पेश इमाम मौलाना कारी साजिद, मस्जिद पिपलानी कटरा के पेश इमाम मौलाना इस्लामुद्दीन। धानापुर चन्दौली के जुमा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज इलियास शम्स, जामा मस्जिद चकिया चंदौली के पेश इमाम, बडी जामा मस्जिद बड़गवां चंदौली के पेश इमाम हाफिज मकबूल, जुमा मस्जिद सतपोखरी दुलहीपुर के पेश इमाम जैनुल आब्दीन, जामा मस्जिद चहनियों कारी ऐनुल हक, जुमा मस्जिद बड़ागांव के पेश इमाम हाजी सेराजुद्दीन, नगरा बलिया मदीना मस्जिद के पेश इमाम मौलाना नसीम, बडी मस्जिद गुदड़ी बाजार बलिया के पेश इमाम मौलाना अजहर, मस्जिद विशुनीपुर के पेश इमाम कारी नौशाद अहमद, बड़ी मस्जिद उमरगंज के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद आजम, जामा मस्जिद बेल्थरा रोड के पेश इमाम मौलाना मंजूर, मस्जिद कामिल शाह रहमतुल्ला अलैह के पेश इमाम वलीदपुर, मऊ में शाही मस्जिद कोपागंज के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद नजीर शाह, जौनपुर में शाही बड़ी मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती मौलाना फैसल, जामा मस्जिद बदरूल इस्लाम शाहगंज जौनपुर के पेश इमाम मौलाना हमजा, जामा मस्जिद मोहम्मदाबाद आजमगढ़ के पेश इमाम हाफिज शाहजहां, जुमा मस्जिद महराजगंज मौलाना मोइनुद्दीन, अस्करगंज, गोखपुर के पेश इमाम मौलाना अनीस, जामा मस्जिद कुशीनगर के पेश इमाम हाजी लियाकत अली, मस्जिद स्टेशन रोड प्रतापगढ़ के पेश इमाम मौलाना रियाजुल हसन कासमी, जुमा मस्जिद ओबरा के पेश इमाम कारी मोहम्मद असलम, भदोही, जामा मस्जिद कल्लन शाह तकिया के पेश इमाम हाफिज अच्छे मियां व गाजीपुर जामा मस्जिद समेत इन सभी 16 जिलों की सभी मस्जिदों में हज के साथ ही पूरे मुल्क में खुशहाली एवं अमन और मिल्लत की दुआएं मांगी गई। दुआख्वानी के मौके पर मोहम्मद इम्तियाज, हाजी नौशाद, सेराज अहमद, मुख्तार, मोहम्मद फिरोज, अलहम अंसारी, सेराज अहमद आजाद, मौलाना शाबान, मोहम्मद असलम, मोहम्मद युसूफ, रेयाज, निजाम, हाजी शमसुद्दीन, हाजी करीमुद्दीन, मुख्तार अहमद, मो० शफीक, राजू हाजी शुऐब, तथा इसरा के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें