GNRF ने कैंप लगाकर राहगीरों को पिलाया ठंडा पानी
Varanasi (dil India live). दावते इस्लामी इंडिया के फ्रंटल संगठन GNRF (ग़रीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन) ने भीषण गर्मी से झुलस रहे लोगों को फौरी राहत देने के लिए बड़ी बाजार में ठंडा पानी पिलाने के लिए कैंप लगाया। इस दौरान बड़ी संख्या में GNRF के मेम्बर्स ने राहगीरों, स्थानीय लोगों, बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को ठंडा पानी पिलाकर फौरी राहत पहुंचाई। इस मौके पर दावते इस्लामी के वरिष्ठ मेम्बर डाक्टर साजिद अत्तारी ने कहा कि इस्लाम मज़हब की बुनियाद ही मोहब्बत है। मेरे नबी ने कहा कि प्यासे को पानी दो, पड़ोसियों का हक़ अदा करो। अगर तुम्हारा कोई पड़ोसी भूखा सो गया तो उसके जिम्मेदार तुम होगे। इसलिए नबी की सुन्नतों को आम करने उनके इंसानियत के पैग़ाम को लोगों तक पहुंचाने के लिए जीएनआरएफ भीषण गर्मी में लोगों की निःशुल्क प्यास बुझाने की छोटी सी कोशिश कर रहा है। उम्मीद है कि इस तरह के आयोजन के और भी लोग आगे आएंगे।
इस मौके पर डॉ साजिद अत्तारी, आदिल अत्तारी, मुफ्ती इमरान अत्तारी, हाफिज लुलुद्दोहा, हाफिज शाहनवाज़, मुजम्मिल अत्तारी, तंजील अत्तारी, जीशान अत्तारी, सलमान, तौफ़ीक अत्तारी, कामिल अत्तारी, डा. मुबस्सिर, साहेब अत्तारी आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें