दालमंडी चौड़ीकरण के मुद्दे पर सपा सुप्रीमो से लम्बी चर्चा
संसद में अखिलेश उठाएंगे दालमंडी चौड़ीकरण का मुद्दा
Lucknow (dil India live). सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बनारस के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा। इस दौरान बनारस व्यापार मंडल के अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुर्तजा अब्बास शम्सी, हाजी यासीन ने दालमंडी चौड़ीकरण के मसले पर उन्हें विस्तार से जानकारी दी। बताया की सोची समझी साजिश के चलते दालमंडी को बर्बाद करना चाहती है सरकार। इससे हजारों व्यापारी और मजदूरों के पेट पर प्रहार होगा। दालमंडी सैकड़ों साल ले एक गली रुपी बाजार है। मगर सरकार एक वर्ग को निशाना बनाने के लिए गली को जीटी रोड बनाने पर आमादा है। इस दौरान ने विस्तार से पूरी बात सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुना। नेता प्रतिपक्ष लालजी यादव ने सपा मुखिया को दालमंडी क्षेत्र की पूरी भौगोलिक स्थिति की जानकारी दी। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि दालमंडी चौड़ीकरण प्रकरण को वो संसद में उठाएंगे। किसी भी हाल में दालमंडी के व्यापारियों का दोहन नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर बनारस व्यापार मंडल के अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी, शादाब अशरफ, जोहर प्रिंस, मोदस्सिर अहमद, सादिक, रहमत, दिलशाद अहमद और हिफाजत अली आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें