बुधवार, 14 मई 2025

Sanskrit Olympiad main DAV PG College के उज्ज्वल को स्वर्ण पदक

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में हुआ भारतीय ज्ञान परम्परा ओलंपियाड

Varanasi (dil India live)। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित भारतीय ज्ञान परम्परा ओलंपियाड -2025 में डीएवी पीजी कॉलेज, वाराणसी के छात्र उज्ज्वल तिवारी ने स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे प्रदेश में परचम लहरा दिया। वह डीएवी में मास्टर आफ आर्ट के स्टूडेंट है। एमए की ही अपर्णा तिवारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। विगत दिवस विश्वविद्यालय द्वारा कई चरणों मे ऑनलाइन मोड में आयोजित ओलंपियाड में डीएवी के दोनों छात्रों ने पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। 


इस उपलब्धि पर बुधवार को महाविद्यालय में प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव, कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, उपाचार्य प्रो. संगीता जैन, विभागाध्यक्ष प्रो. पूनम सिंह एवं डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले ओलंपियाड में देश भर के सैकड़ो विद्यार्थी प्रतिभाग करते है, उनमें डीएवी के छात्रों का पदक प्राप्त करना महाविद्यालय की बड़ी उपलब्धि है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय आदि जगहों के भी विद्यार्थी शामिल हुए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: