रविवार, 11 मई 2025

Mohd Islam siddiqui मुस्लिम इंटर कालेज प्रबंध कमेटी के सेक्रेटरी निर्वाचित

एंग्लो ओरिएंटल मुस्लिम इण्टर कालेज, लल्लापुरा का चुनाव

Varanasi (dil India live)। एंग्लो ओरिएंटल मुस्लिम इण्टर कालेज, लल्लापुरा, वाराणसी की मजलिसे इन्तेजामिया (प्रबंध कमेटी) का इन्तेखाब (चुनाव) इतवार को सम्पन्न हो गया। वर्ष 2025 से मई 2029 तक के लिये जिन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया उनमें से चार सदस्यों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इसके पश्चात इन्तेखाब (चुनाव) हुआ जिसमें अध्यक्ष वहीदुल्लाह खां (पहले ही निर्विरोध निर्वाचित), उपाध्यक्ष तारिक हसन खां, सेक्रेटरी / प्रबन्धक मोहम्मद इस्लाम सिद्दीकी, ज्वाइन्ट सेक्रेटरी हाजी वसीम अहमद, कोषाध्यक्ष सरदार मो. इकबाल अहमद चुनाव में निर्वाचित घोषित किए गए।


इसके अतिरिक्त सदस्यगण अफजाल अहमद खां, मोईनुद्दीन अहमद, आजर अजीज, मो. अहमद सिद्दीकी, सगीर अशरफ, मेराज अहमद व राशिद परवेज चुने गए। निर्वाचन अधिकारी एखलाक अहमद एडवोकेट व मुमताज अहमद एडवोकेट थे।

कोई टिप्पणी नहीं: