सरकारी अस्पतालों में होगी कोविड जांच की व्यवस्था
Varanasi (dil India live)। बनारस में दो लोगों के कोरोना संक्रमित पाए गए जाने से हड़कंप मच गया हैं। दोनों संक्रमित बीएचयू के लैब में कार्यरत थे। दोनो व्यक्तियों द्वारा देश के अन्य प्रदेशों में भ्रमण किया गया है। इस समय दोनों अपने अपने घरों पर आइसोलेशन में है, जहां पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी द्वारा दी गयी।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के दिए गये निर्देशानुसार सीएमओ ने बताया कि जिले के सभी जनपदस्तरीय चिकित्सालयों में संभावित कोविड संक्रमित व्यक्तियों के जांच के निर्देश दे दिए गए हैं, जिनकी सूचना यूडीएसपी पोर्टल (यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफार्म) पर भरना होगा तथा एकत्रित किए गए सैंपल की जांच करने के लिए बीएचयू के लैब में भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें