रविवार, 18 मई 2025

Sultan club Varanasi ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

बड़ी बाजार जेठ शिविर में 45 लोगों ने उठाया लाभ 

हीट वेव से बचाव के लिए चिकित्सकों ने जनसामान्य को किया जागरूक 

Varanasi (dil India live)। सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब " द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन रविवार को बड़ी बाजार में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक ने फीता काट कर किया। महासचिव एच हसन नन्हे के संचालन में चिकित्सा शिविर में बच्चे, पुरुष एवं महिलाओं को स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाई वितरित की गई एवं हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए जागरूक किया गया। 

इससे पहले शिविर का उद्घाटन प्रातः 8 बजे डॉ एहतेशामुल हक ने करते हुए कहा कि दोपहर 12:00 से शाम 4:00 के बीच बाहर निकलने से बचें, बाहर निकलते समय शरीर को पूरा ढककर हल्के रंग के कपड़े पहन कर निकले तथा समय-समय पर नींबू पानी ओआरएस इत्यादि का घोल का अधिक सेवन करें। फास्ट फूड से परहेज करें, नियमित व्यायाम करें। स्वास्थ्य शिविर में अधिक संख्या में पेट के मरीज पाए गए। शिविर से 45 लोगों ने लाभ उठाया। 

ज्ञात हो कि सुल्तान क्लब द्वारा विगत 30 वर्षों से लगातार इस प्रकार का शिविर विशेष अवसरों पर वर्ष में कई बार लगाती रही है। हर वर्ष जेठ माह में बड़ी बाजार में इस प्रकार का शिविर लगता है। इस वर्ष ऐतिहासिक गाजी मियां के मेले में भीषण गर्मी व अन्य कारणों से भीड़ कम दिखाई दी। वरना सैकड़ों लोग चिकित्सा से शिविर से लाभ उठाते रहे हैं।

       चिकित्सा शिविर को कामयाब बनाने में डॉ एहतेशामुल हक, डॉ नसीम, डॉ इकबाल, डॉ साजिद, अजय कुमार वर्मा, मुख्तार अहमद, जावेद अख्तर, एच हसन नन्हें, महबूब आलम, अब्दुर्रहमान, मुहम्मद इकराम इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: