गुरुवार, 15 मई 2025

H.S. Academy के Topper Students का किया गया सम्मान

एच.एस. एकेडमी में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह


Varanasi (dil India live). एच. एस. एकेडमी, टीसौरा, चोलापुर, वाराणसी में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस दौरान स्कूल परिसर  में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विद्यालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रत्नेश दूबे का प्रधानाचार्य एच. एस. एकेडमी मोहम्मद आमिर ने जोरदार स्वागत किया। 

इस दौरान डायरेक्टर रत्नेश दूबे व प्रधानाचार्य मोहम्मद आमिर ने अभिभावको एवं छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अंशिका यादव व यश्वी पाण्डेय 95%, द्वितीय स्थान पर शिवम यादव 94.6% व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले में उपान्त चौबे 94.2% का जहां सम्मान किया गया वहीं कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रथम दीपक गुप्ता (वाणिज्य) 92.4%, द्वितीय श्रेया सिंघानिया 86.8% व तृतीय अक्षिता पाठक 85.% का भी सम्मान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: