सभी ने अपनी मां से जुड़ी यादें की एक दूसरे से साझा
Varanasi (dil India live). Mother's day (मातृ दिवस) ये खास दिन है माताओं के प्रति आभार और प्रेम प्रकट करने का। इस विशेष दिन को काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने चेतमणि चौराहा स्थित एक होटल में "एक शाम मां के नाम" से आयोजित किया। मंच की अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने इस मौके पर मौजूद सभी माताओं को सम्मानित किया।
इस विशेष दिन पर सभी सदस्यों ने अपनी अपनी मां के साथ जुड़ी यादें न सिर्फ ताज़ा की बल्कि अपनी मां से मिली उनकी सीख सभी के सामने साझा की। रेनू कैला के संचालन में मंच की सदस्यों ममता जायसवाल ,चंद्रा शर्मा , ममता तिवारी, नूतन, शालिनी सिंह, ममता पांड्या, गीता, देवश्री ने अपनी कविताओं व गीतों से सभी को भाव विभोर कर दिया। नीतू सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान सभी ने खूब मस्ती भी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें