रविंद्रपुरी कल्याण समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
Varanasi (dil India live). रविंद्रपुरी कल्याण समिति की आवश्यक बैठक महामंत्री अंकुर अग्रवाल के निवास पर अनुज डिडवानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुईं। बैठक में रविंद्रपुरी कॉलोनी में हो रहे अनियोजित विकास पर चिंता व्यक्त की गई। हाल ही में लेन नंबर 4 स्थित मकान के आगे बड़े बड़े खंभे लगा कर बिजली के तारो का संयोजन से होने वाले खतरे के प्रति चिंता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ करोड़ों खर्च कर बिजली के सारी तार भूमिगत किए गए और फिर से खंभे गाड़ने का औचित्य समझ से परे है। साथ ही पिछले 3 वर्षों में अभी तक सभी घरों की सीवर लाइन और पेय जल लाइन का संयोजन किए बिना सड़क निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा। जो भविष्य में स्थानीय निवासियों के लिए बड़ा संकट खड़ा कर सकता है। इस दौरान संरक्षक उमाशंकर अग्रवाल और अनुज डिडवानिया ने रविंद्रपुरी निवासियों को आगाह किया कि अपने मकानों के दस्तावेज फर्जी हाथों में देने से बचे। उन्होंने जानकारी दी कि किस तरह लेन नंबर 6 स्थित जमीन का सौदा फर्जी तरीके से कर लिया गया जिसे क्रेता पक्ष को करीब सत्रह करोड़ का नुकसान हुआ उक्त संपति को पिछले दिनों विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण कर अपना कब्जा कर लिया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश सोनेजा और डॉक्टर मोहिनी झंवर ने कॉलोनी के व्यवसायीकरण से पास पड़ोस में रहने वालों को हो रही परेशानी पर आक्रोश जताया।
हाल ही में लेन नंबर 12 में खुले भोजनालय से सारा दिन रास्ता अवरुद्ध रहने से निवास स्थान की निजता भंग होने से अवगत कराया, साथ ही बंद गलियों में गेट लगा कर निवासियों की सुरक्षा पर जोर दिया। समाजसेवी अमित अग्रवाल और अजीत बजाज ने बिजली के खंभों को बिना रोशनी की वैकल्पिक व्यवस्था किए उखाड़े जाने से दुर्घटनाओं की आशंका व्यक्त की।
बैठक कोषाध्यक्ष संदीप प्रहलादका, राजीव अग्रवाल ने सौवें सदस्य अमित कलवानी, त्रिथदास कलवानी द्वारा सदस्यता शुल्क पहुंचाने पर संतोष जाहिर किया। रवींद्रपुरी कॉलोनी के लोगों से अपील की है जल्द से जल्द वार्षिक भुगतान कर संस्था को मजबूती प्रदान करे। कॉलोनी में एक कम्युनिटी हॉल बनाने की आवश्यकता को मूर्तरूप देने पर सभी ने अपने विचार साझा किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें