रविवार, 4 मई 2025

Banaras mein आंधी और Barsat से मौसम हुआ खुशनुमा

अचानक माैसम बदलने से राहत व धूल भरी आंधी से हुई परेशानी 

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। Varanasi जिले में मौसम अचानक बदल गया। कई दिनों से भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था, वहीं रविवार दोपहर अचानक आई तेज़ आंधी और रिमझिम फुहारों से मौसम खुशनुमा हो गया। इस बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। शहर के अर्दली बाजार, नदेसर, मकबूल आलम रोड, चौकाघाट, मैदागिन, गोदौलिया, नई सड़क, लहुराबीर, कबीरचौरा आदि जगहों पर हुई बारिश ने सड़कों को पूरी तरह से भिगो कर रख दिया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में धूल भरी आंधी के बाद बूंदाबांदी हुई। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया था। अचानक बदले मौसम के बाद तापमान में अचानक कमी आ गई। रविवार दोपहर वाराणसी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं हवा की रफ्तार 6 किमी प्रति घंटे की रही। जिले के अधिकांश जगहों पर समाचार लिखे जाने तक बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे तक बनारस में आंधी बारिश की संभावना बनी रहेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: