गुरुवार, 29 मई 2025

Cricket खेलने निकला शौर्य Ganga में डूबा, हुई मौत

औसानगंज का रहने वाले शौर्य सेठ की मौत से घर में मचा कोहराम


 

  • Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज, डिगिया निवासी एक किशोर की गंगा में डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर से किशोर के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि डूबने से मृत किशोर का नाम शौर्य सेठ है जिसकी आयु तकरीरबन 16 वर्ष है। औसानगंज डिगिया निवासी शौर्य के पिता विनोद सेठ ने बताया कि उनका पुत्र शौर्य घर से सुबह 5 बजे क्रिकेट खेलने जाने की बात कहकर निकला था, और जब वो 9 बजे तक वापस नहीं आया तो यह सब परिजनों ने शौर्य की खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा। 

उधर कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचगंगा घाट पर एक किशोर की लाश मिली तो कोतवाली पुलिस ने शौर्य के परिजनों को बुलाया। परिजन उस लाश को देखते ही अपना आपा खो बैठे और रोने लगे। पिता ने उसकी शिनाख्त अपने बेटे शौर्य सेठ के रूप में किया। शौर्य की लाश मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। उधर पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: