मंगलवार, 27 मई 2025

Maulana Syed aminul qadri काशी में किया Aman or Millat की दुआएं

मौलाना अमीनुल कादरी के इस्तेक़बाल को उमड़ा जनसैलाब 



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। नई सड़क स्थित मोहम्मद अनवर व हसनैन रज़ा के दौलतखाने पर एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे देश के माने जाने इस्लामिक विद्वान मौलाना सैय्यद मुहम्मद अमीनुल कादरी ने मुल्क में अमन, मिल्लत और देश व कौम की बेहतरी, तरक्की की दुआएं मांगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमन, मिल्लत और एकता के रास्ते पर चल कर ही यह और हमारा मुल्क तरक्की करता रहा है और आगे भी करेगा।


इस दौरान उनका जोरदार इस्तेक़बाल गुलाब की पंखुड़ियों से किया गया। स्वागत के दौरान अरबाज सिद्दीकी, शहाब अहमद, मुदस्सिर सिद्दीकी, हाफिज सैफी समेत हजारों लोगों का मजमा उमड़ा हुआ था। हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखाई दे रहा था। इस वो समाजसेवी ज़ुबैर अहमद के दौलतखाने पर भी दुआ के लिए गए। ज़ुबैर अहमद और उनके अजीजों ने उनका जोरदार इस्तेक़बाल किया।

कोई टिप्पणी नहीं: