सोमवार, 19 मई 2025

Alliance Clubs International विश्व के 22 देशों में है सक्रिय

Alliance Clubs International डिस्ट्रिक्ट 155 का 14 वां स्थापना दिवस मना







Varanasi (dil India live). विश्व के 22 देशों में कार्यरत एलायंस क्लब इंटरनेशनल संस्था के अन्तर्गत एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 155 का 14 वाॅ स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील अग्रवाल,  पास्ट इंटरनेशनल प्रेसीडेंट डा. तृप्ता कौर जुनेजा, सचिव आर के हरलालका, इस्टालेशन आफिसर जगदीश शत्ती, अजय बसंल, विशाल भार्गव, अनिल बाजपेई, मनमीत सिंह, विशाल भार्गव, वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, रिंकू भार्गव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान 2025-26 की गवर्नर रिंकू भार्गव, सचिव रितु अरोड़ा, कोषाध्यक्ष हीना राछ ने पद और दायित्व ग्रहण किया। प्रेसीडेंट हजारी कीर्ति नारायन शुक्ला ने बताया कि यह एक शुद्ध भारतीय संस्था है इसका मुख्यालय कलकत्ता में है। ये संस्था भारत के अतिरिक्त विश्व के 22 देशों में कार्यरत और बहुत ही प्रभावशाली संस्था है। इस दौरान संस्था के सेवा कार्यों और गतिविधियों पर भी रौशनी डाली गई।

कोई टिप्पणी नहीं: