शुक्रवार, 30 मई 2025

UP K Jaunpur main भीषण सड़क दुघर्टना में 4 की मौत, कई घायल

अनियंत्रित बस पलटी, मचा कोहराम, घायलों को किया अस्पताल में भर्ती

सरफराज अहमद 

Jaunpur (dil India live)। जौनपुर जिले के शिवगुलामगंज हाइवे पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में जहां चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कई यात्री घायल भी हो गये। हादसा उस वक्त हुआ जब एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह बस घनश्यामपुर से लेदुका होते हुए जौनपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही बस शिवगुलामगंज हाइवे पर एक पुल के पास पहुंची, चालक का नियंत्रण बस से हट गया। तेज रफ्तार में बस डिवाइडर से टकराई और उछलकर दूसरी लेन में पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। संभवतः बस ड्राइवर को झपकी आने की वजह से ही बस पर नियंत्रण नहीं रहा और यह बड़ा हादसा हुआ। समाचार लिखे जाने तक घायलों की स्थिति और संख्या की पड़ताल चल रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं: