शुक्रवार, 16 मई 2025
DAV PG College के छात्रों ने अगियाबीर पुरास्थल का किया भ्रमण
Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कालेज के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के छात्रों ने अगियाबीर पुरास्थल का शैक्षिणक भ्रमण किया। मिर्जापुर जिले के कटका रेलवे स्टेशन के पूर्व में स्थित अगियाबीर पुरास्थल में छात्रों ने महाविद्यालय के प्राध्यापक पुराविद डॉ. ओमप्रकाश कुमार के निर्देशन में पुरातात्विक प्रशिक्षण प्राप्त किया। पुरातात्विक प्रशिक्षण में विद्यार्थियों ने अगियाबीर पर पुरातात्विक सर्वेक्षण, छायांकन, खात निर्धारण, खात से पुरावस्तुयों का संग्रह, अनुभाग तैयारी, स्तरों की पहचान एवं निर्धारण, मृद्भांड अहाता का निर्धारण एवं मृद्भांड अहाता से पात्रों की पहचान, अनुभाग आरेखन, तैराकी के लिए मृदा संग्रह, साईट नोट बुक एवं पुरावशेष रजिस्टर लेखन, कालक्रम निर्धारण आदि बिन्दुयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने अगियाबीर पर पुरातात्विक सर्वेक्षण की पारंपरिक सर्वेक्षण विधि के साथ ही साथ भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी सर्वेक्षण की वैज्ञानिक विधि को भी सीखा।
डॉ. ओम प्रकाश कुमार ने अपने शोध के दौरान अगियाबीर पुरास्थल का उत्खनन कराया था। अगियाबीर पुरास्थल का उत्खनन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरात्तव विभाग के प्रो. पुरुषोत्तम सिंह एवं डा. अशोक कुमार सिंह द्वारा 1998-2001 ई. तथा बाद में प्रो. विभा त्रिपाठी के निर्देशन में 2006-2007 ई. में कराया गया था, जिस पर आद्य ऐतिहासिक काल से लेकर पूर्व-मध्यकाल तक के सांस्कृतिक बसावट का प्रमाण प्राप्त हुया है।
पुरातात्विक प्रशिक्षण में सहयोग के लिए डॉ. ओमप्रकाश कुमार ने कालेज प्रशासन, कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर मिश्री लाल सहित विभागाध्यक्ष प्रो. प्रशांत कश्यप, प्रो. सीमा, डा. मनीषा सिंह, डा. ज्योति सिंह एवं किसमत कुमारी आदि के प्रति आभार जताया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें