एंग्लो ओरिएंटल मुस्लिम इण्टर कालेज के प्रबन्ध समिति का चुनाव
Varanasi (dil India live)। आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के महामंत्री वहीदुल्ला खां सईदी बहुप्रतिष्ठित एंग्लो ओरिएंटल मुस्लिम इंटर कालेज लल्लापुरा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। एंग्लो ओरिएंटल मुस्लिम इण्टर कालेज लल्लापुरा, वाराणसी के प्रबन्ध समिति का चुनाव 11 मई दिन रविवार को होना है। वहीदुल्ला खां सईदी ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की मगर उनके खिलाफ चुनाव मैदान में कोई खड़ा नहीं हुआ जिसके चलते वो चुनाव से पूर्व ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। उनके अध्यक्ष चुने जाने पर लोगों में खुशी की लहर है तमाम लोग उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं।
अन्य पदों पर वोटिंग कल
एंग्लो ओरिएंटल मुस्लिम इण्टर कालेज लल्लापुरा, वाराणसी के प्रबन्ध समिति के अन्य पदों उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष आदि का चुनाव कल रविवार को एलेक्शन आफिसर एखलाक अहमद एडवोकेट व जनाब मुमताज़ अहमद एडवोकेट की निगरानी में ए०ओ० मुस्लिम इण्टर कालेज, लल्लापुरा वाराणसी में सम्पन्न होगा।
दरअसल प्रबन्ध समिति का कार्यकाल 29.09.2024 को समाप्त हो चुका है। इसलिए 13.04.2025 को समिति की बैठक में श ए०ओ० मुस्लिम इण्टर कालेज लल्लापुरा, वाराणसी की प्रबन्ध समिति का गठन करने के लिए 11.05 2025 को चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। रविवार को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक मतदान व मतगणना इसी दिन 3 बजे दोपहर से परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें