तुलसी घाट महंत हाउस में करोड़ों की चोरी, चार हिरासत में
संकटमोचन मंदिर के महंत के तुलसी घाट स्थित महंत हाउस से करोड़ों की चोरी का समाचार काशी में जंगल की आग की तरह फ़ैल गया। उनके आवास से तकरीबन 100 साल पुराने होने, हीरे, माणिक चोर ले गए साथ ही लाखों कैश भी ले उड़े। पुलिस जांच में सीसीटीवी कैमरे में तीन चोर नजर आए हैं। पुलिस चार लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। एक रिपोर्ट...
![]() |
Varanasi (dil India live). वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के महंत के घर से दिनदहाड़े करोड़ों के जेवरात की चोरी होने से हड़कंप मच गया है। 3 चोर मेन गेट से घर में घुसे। लॉकर और अलमारी तोड़कर 100 साल पुराने हीरे, सोने के गहने और माणिक चुरा ले गए। घटना के वक्त महंत विश्वंभर नाथ मिश्र और उनका परिवार दिल्ली गया था। घर पर 3 नौकर थे, तीनों अपने-अपने कमरों में थे। सोमवार दोपहर को जब एक नौकर घर में झाड़ू लगाने गया तो घटना के बारे में पता चला। प्रोफेसर को फोन कर घटना की जानकारी दी गई। महंत आनन-फानन में घर पहुंचे। देखा तो अलमारी में रखे करोड़ों के पुश्तैनी जेवरात और 3 लाख रुपए गायब थे। महंत परिवार के के खास अशोक पाण्डेय ने भेलूपुर थाने में मामला दर्ज करवाया। मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट का है। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। महंत परिवार से जुड़े अशोक कुमार पांडेय ने बताया- महंत विश्वंभर नाथ मिश्र का घर तुलसीघाट पर है। घर में तीन नौकर हैं। घटना के वक्त महंत अपनी पत्नी आभा का इलाज कराने के लिए मेदांता हॉस्पिटल, दिल्ली गए थे।
प्रो. मिश्र सोमवार को दिल्ली से काशी लौट रहे थे। दोपहर 12 बजे रास्ते में उनकी पत्नी आभा मिश्र का फोन आया। उन्होंने बताया कि तुलसीघाट से सूरज ने फोन कर बताया है कि घर की पहली मंजिल के कमरे का दरवाजा खुला है। दोपहर लगभग एक बजे महंत घर पहुंचे तो कमरे की कुंडी टूटी मिली, अलमारी खुली थी। अलमारी में रखे करीब एक करोड़ रुपए के आभूषण और तीन लाख रुपए नकद गायब थे। चोरी हुआ पैसा मंदिर के चढ़ावे का था। इसके अलावा महंत की तीन पीढ़ियों के खानदानी गहने भी गायब थे।
घटना की सूचना पर सोमवार दोपहर डीसीपी काशी और एसीपी भेलूपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घर में लगे CCTV को चेक किया गया। इसमें तीन लोग झोला लेकर जाते हुए दिख रहे हैं। उनमें से एक पुराना नौकर भी है, जिसे चार साल पहले चोरी के कारण निकाल दिया गया था। पुलिस का कहना है कि जिस तरह से चोर आए और आराम से सारा सामान समेटकर झोला लेकर चले गए, उससे घटना में किसी जानकार के शामिल होने का संदेह है। फिलहाल चार युवकों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि एक अलमारी को तोड़ा गया, जबकि दूसरी अलमारी को खोला गया था। अलग से रखे हुए लॉकर भी टूटे हुए मिले। घर पर रहने वाले स्टाफ सूरज ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार सुबह झाड़ू लगाने आया तो दरवाजे की कुंडी खुली देखी।
ADCP काशी सरवनन टी ने बताया कि पुलिस ने घटना की गहन पड़ताल की है। संदेह के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है। पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल पहुंचे तुलसी घाट
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने घटना स्थल तुलसी घाट स्थित महंत हाउस पहुंचे और वहां का निरीक्षण कर परिजनों खासकर महंत विशंभर नाथ मिश्र से बातचीत की। निरीक्षण के बाद घटना के अनावरण करने, चोरी हुए माल की बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु एस.ओ.जी., सर्विलांस सहित कुल 11 टीमें लगाई गई है। घटना के खुलासे हेतु धरातलीय सर्विलांस सहित इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। इस दौरान परिजनों से बातचीत कर घटना के सम्बन्धित सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी करते हुये मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों से अब तक के समन्वित प्रयासों की समीक्षा की गयी। घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य एकत्र करने वाली टीमों को सघनता से काम करने के साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर जल्द से जल्द घटना के अनावरण किये जाने के निर्देश दिये गये। मौके पर पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी., सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें