बुधवार, 7 मई 2025

Banaras के पूर्व Shahar Kazi मौलाना गुलाम यासीन साहब का पहला उर्स शुरू

उर्स में लोगों ने लगाई हाजिरी चढ़ी अकीदत की चादर








Varanasi (dil India live). पूर्व क़ाज़ी ए शहर बनारस मरहूम मौलाना गुलाम यासीन साहब (र.) का सालाना उर्स आज उनसे अकीदत रखने वाले व अहले सुन्नत बनारस के लोग मना रहे हैं। इस दौरान उनकी याद में उनके मुरीदों और मानने वालों ने अपने अपने घरों में भी फातेहा कराया। इसके साथ ही शहर काजी मौलाना जमील अहमद कादरी रिजवी की सरपरस्ती में उनकी बजरडीहा सिथत मजार पर चादरपोशी की गई। इस दौरान मजार पर हाजिरी लगाने वालों का हुजूम उमड़ा हुआ था। इम्तियाज अहमद ने बताया कि मगरिब की नमाज़ के बाद क़ुल शरीफ़ होगा और लंगर का एहतमाम किया गया है साथ ही ईशा की नमाज के बाद तकरीर, नात और मनकबत में लोगों का हुजूम उमड़ेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: