बुधवार, 28 मई 2025

School Dean पर यौन उत्पीडन का केस दर्ज

टीचर के आरोप के बाद पुलिस जांच में जुटी, डीन हुआ फरार

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। बनारस के एक ख्यातिलब्ध निजी स्कूल के डीन पर यौन उत्पीडन का केस दर्ज किया गया है। एक महिला शिक्षक ने स्कूल के उक्त डीन पर छेड़खानी, धमकी और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोपी डीन फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पीड़िता, जो सोनिया क्षेत्र की निवासी हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि स्कूल के डीन सुभोदीप डे पिछले कुछ समय से उन्हें मानसिक और यौन उत्पीड़न का शिकार बना रहे थे। महिला टीचर का आरोप है कि जब उन्होंने विरोध किया और शिकायत की कोशिश की, तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। महिला टीचर ने पुलिस को बताया कि 27 मई को वह एक कमरे में अपने पति को फोन कर रही थीं, तभी डीन पीछे से वहां पहुंचे और उन्हें जबरन पकड़ लिया। विरोध करने पर न सिर्फ गाली-गलौज की गई, बल्कि उनका फोन भी छीन लिया गया। डीन ने धमकी भरे लहजे में कहा “मोबाइल चाहिए तो रात में फ्लैट पर अकेले आओ!” इस बयान ने पीड़िता को अंदर तक झकझोर दिया। उन्होंने तुरंत ही इस घटना की शिकायत स्कूल प्रशासन से करने की ठानी। पीड़िता के अनुसार, जब उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल से इस मामले की शिकायत की, तो बजाय कार्रवाई के उन्हें निष्कासन पत्र थमा दिया गया। उनका आरोप है कि डीन पहले ही प्रिंसिपल को अपने पक्ष में कर चुका था। यह घटना महिला सुरक्षा को लेकर स्कूल की कथित “नीतियों” पर बड़ा सवाल उठाती है। पीड़िता ने यह भी बताया कि पूरी घटना स्कूल के CCTV कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि, उन्हें आशंका है कि स्कूल प्रबंधन साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से फुटेज को डिलीट कर सकता है। चेतगंज क्षेत्र के एसीपी गौरव सिंह ने पुष्टि की है कि डीन सुभोदीप डे के खिलाफ IPC की धाराओं में FIR दर्ज की गई है और पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार, आरोपी डीन फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पीड़िता का यह भी दावा है कि डीन अन्य महिला कर्मचारियों पर भी इसी तरह का दबाव बनाता रहा है, लेकिन अब तक कोई खुलकर सामने नहीं आया था। सवाल यह है कि स्कूलों को नैतिकता और सुरक्षा की पाठशाला माना जाता है, तब शिक्षक ही अगर असुरक्षित हों, तो फिर छात्राओं के भविष्य को लेकर कुछ भी कहना संभव नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: